भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
पोती की स्म्रति में / सांवर दइया
Kavita Kosh से
Neeraj Daiya (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 18:17, 4 जुलाई 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: <poem>खैर, वह तो जल-जला गई छोड़ो उसकी कहानी वैसे खत्म नहीं होती कहानी …)
खैर,
वह तो जल-जला गई
छोड़ो उसकी कहानी
वैसे खत्म नहीं होती कहानी
जल-जला जाने के बाद भी
पीछे रह जाते हैं
दीवारों पर कुछ काले धब्बे
कुछ फर्श पर भी
न सुनना चाहें तन भी उभरती है हवा में
कुछ चीत्कारें
कुछ चीखें
बचाओ-बचाओ की असहाय अटूट पुकार
न सुनी जाने पर जो
टूट जाती है
बेहद ठंडी रातों के सांय-सांय करते
सूने सन्नाटे में
मेरी नींदों को जलाकर
आज भी सामने आ खड़ी होती हो
तो इतना बताओ सुन्नू
इस जलजले में कहां ढंढ़ें
तुम्हारे जल-जला जाने के कारण
बताए नहीं जो तुमने ही !
(जली अथवा जलाई पोती की स्मृति में)