भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
रंगों का ताल / गोबिन्द प्रसाद
Kavita Kosh से
Mukeshmanas (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 19:57, 4 जुलाई 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=गोबिन्द प्रसाद |संग्रह=मैं नहीं था लिखते समय / ग…)
रंगों का एक ताल
है जिसमें
गहरे भीतर तक
उठाकर भाल; मुझे जाना है
दरअस्ल रंग तो बाना है
जिसके सहारे मुझे नाचते हुए
तुम तक पहुँचना है
पहुँचना है कुछ उसी तरह
जैसे पत्थर की रगों में
धड़कता है दरिया
जैसे चट्टानों के सीने में
धधकता है लावा
पहुँचना है कुछ उसी तरह
जैसे मज़दूर के माथे पर
फूटता है पसीना
पहुँचना है कुछ उसी तरह
जैसे कुदाल की नोंक पर
चमकता है नगीना
पहुँचना है कुछ उसी तरह
जैसे हथेलियों के बीच
छलछलाता है झरना