भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
खिंच आता है / सांवर दइया
Kavita Kosh से
Neeraj Daiya (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 20:35, 4 जुलाई 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: <poem>अंधेरा हो भी तो टिक नहीं सकेगा न रह सकेगा रंग बदलकर ही दिप-दिप क…)
अंधेरा हो भी तो
टिक नहीं सकेगा
न रह सकेगा
रंग बदलकर ही
दिप-दिप करती लौ का-सा
उजास जो है
तुम्हारे अंग-अंग में
यह कौंध ही तो
रास्ता दिखाती है
फिर उधर ही खिंच आता है
मन-पतगा मेरा !