भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

उसको शाहनशही हर बार मुबारक होवे / भारतेंदु हरिश्चंद्र

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

विक्तोरिया शाहेशाहान हिन्दोस्तान

उसको शाहनशही हर बार मुबारक होवे ।
कैसरे हिन्द का दरबार मुबारक होवे ।

बाद मुद्दत के हैं देहली के फिरे दिन या रब ।
तख़्त ताऊस तिलाकार मुबारक होवे ।

बाग़वाँ फूलों से आबाद रहे सहने चमन ।
बुलबुलो गुलशने बे-ख़ार मुबारक होवे ।

एक इस्तूद में हैं शेखो बिरहमन दोनों ।
सिजदः इनको उन्हें जुन्नार मुबारक होवे ।

मुज़दऐ दिल कि फिर आई है गुलिस्ताँ में बहार ।
मैकशो खानये खुम्मार मुबारक होवे ।

दोस्तों के लिए शादि हो गुलज़ार मुबारक होवे ।
... खार उनको इन्हें गुलज़ार मुबारक होवे ।

ज़मज़मों ने तेरे बस कर दिए लब बंद 'रसा'।
यह मुबारक तेरी गुफ़्तार मुबारक होवे ।


रचनाकाल : 1867