भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

छू भर जाना / ओम पुरोहित ‘कागद’

Kavita Kosh से
Neeraj Daiya (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 04:50, 6 जुलाई 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: <poem>मैं सबरी सरीखी बेसबरी धारे हूं तुम राम सरीखे मत आना पर जो यही मन …)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

मैं
सबरी सरीखी
बेसबरी धारे हूं
तुम राम सरीखे
मत आना
पर
जो यही मन धारो
तो कहूं शर्माती
कानाबाती
ओ मेरे साजन
कण-कण मोरे
रच बस जाना
राम सरीखे
मत तड़पाना।
बस
जल बन आना
छू भर जाना
मरु को अपनी
दे जाना
किलकारी सी
एक निशानी।