भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

आसमान का आभार / राजेश कुमार व्यास

Kavita Kosh से
Neeraj Daiya (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 04:01, 7 जुलाई 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: <poem>दूर तक फैली धरती बहुत आशाओं से आसमान को पुकारती है- ‘आओ, हम मिलकर…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

दूर तक फैली धरती
बहुत आशाओं से
आसमान को
पुकारती है-
‘आओ, हम
मिलकर एक हो जाएं।’
परन्तु
आसमान जानता है
यह बात
कि
धरती और उसका
कभी मेल नहीं हो सकता
चाहता तो आसमान भी है
कि
वह धरती से मिलकर
एक हो जाए
परन्तु
वह जानता है अपनी मजबूरी
और-
जिस समय
उसकी यह मजबूरी
बढ़ जाती है
बहुत सा बरस कर
वह रो देता है
और
कर लेता है
अपने मन को हल्का।
धरती भी उस समय
समझने लगती है
आसमान की मजबूरी
और-
आसमान के बरसने से
नम होकर
बहुत सारी हरियाली फैलाकर
जताने लगती है
आसमान का आभार।