भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
लिख देता है जल / ओम पुरोहित ‘कागद’
Kavita Kosh से
Neeraj Daiya (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 04:22, 7 जुलाई 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: <poem>ओ प्रजापति! जिन हाथों तुम ने प्यास लिखी उन्ही हाथों लिख देता जल …)
ओ प्रजापति!
जिन हाथों तुम ने
प्यास लिखी
उन्ही हाथों
लिख देता जल
तपते थार में
भले ही
मांड देता
एक भरी छागळ
और
टांग देता
उस कुबड़े
खेजड़े की खोह में
जो
पल-पल
जल-जल
पल रहा है
जल की प्रतीक्षा और मोह में।