भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
थार के समन्दर में / ओम पुरोहित ‘कागद’
Kavita Kosh से
Neeraj Daiya (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 04:23, 7 जुलाई 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: <poem>थार पार के सागर कभी तो उमड़-घुमड़ कर बरस थार के समन्दर में। तू म…)
थार पार के सागर
कभी तो
उमड़-घुमड़ कर बरस
थार के समन्दर में।
तू मुझ में
मैं तुझ में
निरन्तर दिपते हैं
आ, बांध दे ऎसा समा
ज्यों आ बंधे
आत्मा अंतर में।