भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
चमने-ख़ार-ख़ार है दुनिया / इक़बाल
Kavita Kosh से
द्विजेन्द्र द्विज (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 13:36, 7 जुलाई 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=इक़बाल }} {{KKCatGhazal}} <poem> चमने-ख़ार-ख़ार है दुनिया ख़ून…)
चमने-ख़ार-ख़ार है दुनिया
ख़ूने-सद नौबहार है दुनिया
जान लेती है जुस्तजू <ref>चाहत</ref> इसकी
दौलते-ज़ेरे-मार <ref>गड़ा हुआ धन जिसके ऊपर साँप कुंडली मार कर बैठा हो</ref>है दुनिया
ज़िन्दगी नाम रख दिया किसने
मौत का इंतज़ार है दुनिया
ख़ून रोता है शौक़ मंज़िल का
रहज़ने-रहगुज़ार <ref>रास्ते में लूट लेने वाली</ref> है दुनिया
शब्दार्थ
<references/>