भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
ज्यों झाँकता है डाकिया / ओम पुरोहित ‘कागद’
Kavita Kosh से
Neeraj Daiya (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 20:03, 8 जुलाई 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: <poem>मौन बैठा है झूंपे की कूंपली पर दूर-दिसावर से आया काग देखता है आं…)
मौन बैठा है
झूंपे की कूंपली पर
दूर-दिसावर से आया काग
देखता है
आंगन में
नहीं है अनाज की गंध
चूल्हे और चाकी पर
कर्फ्यू की सी है चुप्पी ।
पलींडे ने कर रखा है व्रत
अखूट निर्जला ग्यारस का
टूट ही जाएगा
जब झरेंगे
बीनणी के आंसू
पावणा आने की सूचना के लिए
यदि बोल भी गया ।
इसी लिए मौन है काग
और
झांकता है शून्य में
ज्यों झांकता है डाकिया
ताला लगे घर को
हाथ में लिए
पूरे पते वाली चिट्ठी ।