भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
बची रह सके आस / ओम पुरोहित ‘कागद’
Kavita Kosh से
Neeraj Daiya (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 20:10, 8 जुलाई 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: <poem>सात गांठ की धोती पहने मगना नहीं करे गुहार रोटी बेटी का हक गांव म…)
सात गांठ की
धोती पहने
मगना नहीं करे गुहार
रोटी बेटी का
हक गांव में
कैसे छोड़े घर-बार !
मांगे भी तो किस से
भूख पसरी है चारों कूंट
कर अकालिया श्रृंगार
और आहत है
खुद अकाल से
मुड़दल बौना दरबार ।