भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

राधा गाय का नाम / नरेन्द्र जैन

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 02:44, 10 जुलाई 2010 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

राधा आ
दूध दे
राधा गाय का नाम है
गाय राधा है

राधा
तीता की गाय है

तीता की एक गाय है
जो राधा है

राधा बोलती है
रम्भाती है
दूध देती है

राधा बाबाजी की गाय है
तीता दूध पीता है

राधा जानती है
वह दूध देती है जो
पीता है तीता

तीता हँसता खेलता बढ़ता है
राधा दूध देती है
राधा बहुत अच्छी है
राधा न हो
तीता दूध कहाँ से पिए?

राधा आ
दूध दे