भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

एक माँ की कविताएँ-1 / नरेन्द्र जैन

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 02:50, 10 जुलाई 2010 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

एकदम
आवेश में
खिंचकर मेरा हाथ
पेट पर लगा दिया था
'सुनो, तुम अपने बच्चे का
हिलना-डुलना महसूस कर सकते हो'

एकदम
अविश्वसनीय था वह सब
उस धरती की गहराइयों में
वहाँ बच्चे का हाथ-पैर हिलाना
आतंकित कर देने वाली थी वह ख़ुशी

उसका यह कहना भी
कि तुम्हारे हाथ-पैर और चेहरे के
छोटे-छोटे आकार वहाँ साँस ले रहे हैं

ख़ून में रची-बसी
साँस लेती कविता की
प्रक्रिया से गुज़रते हुए
उसने मुझे परास्त कर दिया था