भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
झूला / नरेन्द्र जैन
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 02:57, 10 जुलाई 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=नरेन्द्र जैन |संग्रह=काला सफ़ेद में प्रविष्ट …)
झूले पर कोई नहीं बैठा है
लेकिन झूला हिल रहा है
शायद झूले पर
हवा बैठी है
शायद झूले पर उनकी स्मृतियाँ बैठी हैं
जो झूले से अब दूर जा चुके
कोई न कोई ज़रूर बैठा है इस झूले पर
जो झूला हिल रहा है
इस तितली को कोई वज़न नहीं
इस तितली से ज्यादा हल्का कोई न होगा
इस वक़्त यह तितली बैठी है झूले पर
और झूला हिल रहा है।