भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
बदहाली / नरेन्द्र जैन
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 02:59, 10 जुलाई 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=नरेन्द्र जैन |संग्रह=काला सफ़ेद में प्रविष्ट …)
एक खुली हुई धारदार
बडी सी कैंची
आसमान से गिर रही है
कैंची के हमले से
अपने को बचाता हुआ
यह दर्ज़ी एक पैर पर उछल रहा है
उसके रोज़गार की सारी चीज़ें
यहाँ उसके ख़िलाफ़ युद्धरत हैं
बहुत सी सुईयाँ, तरह तरह के
धागों के जाल
बटन और नापने के फ़ीते
उस पर वार करने के लिए आमादा हैं
दर्ज़ी के चेहरे से टपक रहा है पसीना
और उससे ज़्यादा भय
उसके वस्त्र मैले कुचैले हैं
और उसके चारों तरफ़ दूर-दूर तक
बस ज़मीन खाली है
व्यवसाय की बदहाली
शायद यहीं बयान हो रही है।