भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
फिर कोई कृष्ण सा ग्वाला हो / राजेश चड्ढा
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 01:44, 15 जुलाई 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=राजेश चड्ढा |संग्रह= }} {{KKCatGhazal}} <poem> फिर कोई कृष्ण …)
फिर कोई कृष्ण सा ग्वाला हो,
फिर मीराँ फिर प्याला हो ।
फिर चिड़िया कोई खेत चुगे,
फिर नानक रखवाला हो ।
फिर सधे पाँव कोई घर छोड़ें,
फिर रस्ता गौतम वाला हो ।
फिर मरियम की कोख भरे,
फिर सूली चढ़ने वाला हो ।
हम घर छोड़ें या फूँक भी दें,
जब साथ कबीरा वाला हो ।