भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
दिल्लगी है दोस्ती--गजल / मनोज श्रीवास्तव
Kavita Kosh से
Dr. Manoj Srivastav (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 11:56, 16 जुलाई 2010 का अवतरण
दिल्लगी है दोस्ती
दिल्लगी है दोस्ती
फासलों से चल
यह सड़क है हादसा
चौक पर ना मिल
फिंजा है वहशी बना
फूल बन मत खिल
रोशनी है फलसफा
आँख यूं ना मल
ख़बर जिससे गाल बजते
ताड़ है, ना तिल
हंसना-रोना बंद कर
यांत्रिक है दिल
मूर्तियां चुप रहेंगी
आस्था! मत हिल
शहर जिसमें ऐंठते हो
सांप का है बिल