भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
शांति गीत / मोहन आलोक
Kavita Kosh से
Neeraj Daiya (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 04:43, 17 जुलाई 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: <poem>आओ । हम एक शांति गीत गुनगुनाएं और गाते-गाते इतिहास बन जाएं । एक ऐ…)
आओ ।
हम एक शांति गीत
गुनगुनाएं
और गाते-गाते
इतिहास बन जाएं ।
एक ऐसा इतिहास
लिसके सामने
सूरज की रोशनी भी
मंद हो जाए
एक ऐसा इतिहास
जिसके बाद
इतिहास बनना ही बंद हो जाए ।
अनुवाद : नीरज दइया