Last modified on 18 जुलाई 2010, at 03:51

चांद नहीं दिखाया / ओम पुरोहित ‘कागद’

Neeraj Daiya (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 03:51, 18 जुलाई 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: <poem>उन्होंने बार-बार हमें चांद पर ले जाने के स्वपन दिखाए परन्तु एक …)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

उन्होंने
बार-बार
हमें
चांद पर
ले जाने के
स्वपन दिखाए
परन्तु
एक बार भी
चांद नहीं दिखाया ।

उस समय तक
हम
जिसको उन्होंने
चांद कहा
उसको ही
चांद कहते रहे ।

जिस दिन
हमारे ऊपर
चांद निकला
उस दिन
घर से बाहर
निकलने की
सख्त मनाही थी

अनुवाद-अंकिता पुरोहित "कागदांश"