भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
सूरज-६ / ओम पुरोहित ‘कागद’
Kavita Kosh से
Neeraj Daiya (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 04:25, 18 जुलाई 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: <poem>दीवारों के ऊपर से झांकता घरों में आया था सूरज गांव में ! खाली था …)
दीवारों के ऊपर से
झांकता घरों में
आया था सूरज
गांव में !
खाली था गांव
खाली थे घर
उल्टे पडे़ थे बर्तन !
मौन चूल्हों में
थोडी देर
सुस्ता कर
चला गया सूरज !
अनुवाद-अंकिता पुरोहित "कागदांश"