भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
धरती-५ / ओम पुरोहित ‘कागद’
Kavita Kosh से
Neeraj Daiya (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 04:29, 18 जुलाई 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: <poem> धरती कब करती श्रृंगार बारम्बार पड़ती रही अकल की मार अब सोई है अ…)
धरती
कब करती श्रृंगार
बारम्बार
पड़ती रही
अकल की मार
अब
सोई है
अंतहीन
मौन धार
मन मार !
अनुवाद-अंकिता पुरोहित "कागदांश"