भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
पेड़-२ / ओम पुरोहित ‘कागद’
Kavita Kosh से
Neeraj Daiya (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 04:31, 18 जुलाई 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: <poem>औझे ने बताया और मैंने ठोक दी तुम्हारे तन पर कील केवल अपनी ज़ाड़ …)
औझे ने बताया
और मैंने
ठोक दी
तुम्हारे तन पर
कील
केवल
अपनी ज़ाड़ की
पुरानी पीड़ से
मुक्ती के लिए ।
पेड़ !
मेरी पीड़ तो
अभी भी है
अपनी सुनाओ !
अनुवाद-अंकिता पुरोहित "कागदांश"