Last modified on 19 जुलाई 2010, at 19:06

अभिशप्त हूँ / रमेश कौशिक

Kaushik mukesh (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 19:06, 19 जुलाई 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रमेश कौशिक |संग्रह = चाहते तो... / रमेश कौशिक }} <poem> आश…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

आश्वासनों की देहरी पर
कुचली जाती रही
पूरी एक पीढ़ी
और उनमें सभी
एक-दूसरे के लिए
अफ़सोस करते रहे
किंतु किसी ने अपना फन
नहीं उठाया|

चाहते तो उठा सकते थे
एक साथ
हजारों को डस सकते थे
लेकिन
अफ़सोस के सिवा
किसी ने कुछ नहीं किया|

और ऐसे ही
बुझ गया
बिना रीढ़ की पीढ़ी का
          दीया |