भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
दृष्टियों / हरीश भादानी
Kavita Kosh से
Dkspoet (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 19:30, 20 जुलाई 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=हरीश भादानी |संग्रह= }} {{KKCatKavita}} <poem> दृष्टियों ! भागते…)
दृष्टियों !
भागते विस्तार की आहट सुनो,
गंध सूँघों,
गड़ी ही रहो
मर्मस्थली में,
पलक झपते ही
कहीं अलगा न जाए,
दृष्टियों !
साँचे ढले दर्पण
तुम्हारे सामने तैरा करेंगे
ठहरना मत,
उलझना मत
आकृतियों के जड़ाऊ व्यूह
सारे लाँघ जाना
सुनो
दर्पण पारदर्शी नहीं होते कभी भी !