भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
कवि के लिए कठिन समय / मुकेश मानस
Kavita Kosh से
Mukeshmanas (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 18:17, 23 जुलाई 2010 का अवतरण
ये हो सकता है
कि बाज़ार में भाजी-तरकारी खरीदता हुआ कवि
आपको कवि जैसा ना लगे
ये हो सकता
कि कविता के अलावा कवि जो कुछ भी लिखे
उसमे आपको कोई गहराई ना दिखे
ये हो सकता है
कि कविता के अलावा कवि जो कुछ भी करे
वह आपको एकदम साधारण लगे
बड़ा ही कठिन समय है साथी
कि अपनी तमाम कोशिशों के बावजूद
कवि हर वक्त
कवि नहीं रह पा रहा है
2010