भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

खिड़की से चिपका है दिन / आनंद कुमार ‘गौरव’

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:41, 23 जुलाई 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=आनंद कुमार ‘गौरव’ }} {{KKCatNavgeet}} <poem> ::खिड़की से चिपका ह…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

खिड़की से चिपका है दिन
घर सन्नाटा बहता है
आँगन गुमसुम रहता है
 
वेदना दहाड़-सी हुई
विवशता पहाड़-सी हुई
बात जोड़ने की अब तो
सर्वथा बिगाड़-सी हुई
आसपास का विकसित भ्रम
निष्ठुरताएँ कहता है
 
कोंपल शाखों की अनबन
टेसू के लुप्त हुए वन
शब्द के परखने में ही
उलझ गए गीतों के मन
प्रश्न सदा प्रश्न ही रहा
पीड़ा के प्रण सहता है
 
श्वाँस-श्वाँस रीते सपने
मुझसे सब जीते अपने
आहट भी मौन हो गई
साँकल के बीते बजने
हूँ परम्परा बिछोह की
चटका दर्पण कहता है