भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

दिल्ली / लीलाधर मंडलोई

Kavita Kosh से
Pradeep Jilwane (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 15:49, 26 जुलाई 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=लीलाधर मंडलोई |संग्रह=एक बहुत कोमल तान / लीलाधर …)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज


मैं दिल्‍ली में हूं और मेरा मन कहीं
कहां हूं मैं और ये जिंदगी मेरी
कि जैसे रेशा-रेशा बिखरने को यहां

किसे कहूं
दोस्‍त वो कौन हो कि जो आधी रात को
तवज्‍जो दे कि मैं कितनी तकलीफ में सचमुच
ये कैसा डर मैं ऐसा सोचता हूं
कि मेरे इस तरह बेवक्‍त फोन करने से
कहीं खत्‍म न हो बची-खुची दुआ-सलाम

फिर भी उठाता हूं फोन कि इतना बेबस
और घुमाता हूं जो भी नंबर
वह दिल्‍ली का नहीं होता
वह दिल्‍ली का क्‍यूं नहीं होता ?
00