भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
थपेड़े / अजित कुमार
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 11:06, 2 अगस्त 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अजित कुमार |संग्रह=घोंघे / अजित कुमार }} {{KKCatKavita}} <poem> …)
शंख को
लहरों के थपेड़े मिलते
जितने ही तेज़ और तीखे,
उतना ही सख़्त
बन जाता है खोल ।
आपकी बला से ।
आप तो लेटे रहिए
थुलथुली काया में
समेटे
लिजलिजा मन ।