भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
आभा / अजित कुमार
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 11:41, 2 अगस्त 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अजित कुमार |संग्रह=घोंघे / अजित कुमार }} {{KKCatKavita}} <poem> …)
सागर की लहराती केशराशि में
दमकते कर्णफूल-सी
वह सीपी...
कितनी शुभ्र और स्वच्छ,
लालिम आभा से युक्त,
बिलकुल दिव्य !
सराहते हुए उसे
हम थक न रहे थे
तभी झलका उसी में से
उभरता,
टेढ़ी-मेढ़ी लंबी टाँगों
और
बदसूरत शक्ल वाला
आक्टोपस केकड़ा !
हमें स्तंभित करता हुआ ।