भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
उपस्थिति / अजित कुमार
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 10:15, 3 अगस्त 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अजित कुमार |संग्रह=घोंघे / अजित कुमार }} {{KKCatKavita}} <poem> …)
सीपी को चुन लिया तुमने
अपनी आँख के लिए :
अहा ! सीपी-सी उजली ।
और शंख ?
-शुभ्र ग्रीवा !
फिर भला घोंघा ही पीछे क्यों रहता !
घोंघा भी था वहीं,
आसपास ही कहीं-
कभी सीने में सिमटता,
कभी सर में सरकता ।