भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

कविता! तुम आवारा हो गई हो / मनोज श्रीवास्तव

Kavita Kosh से
Dr. Manoj Srivastav (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 13:54, 3 अगस्त 2010 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

कविता! तुम आवारा हो गई हो

नंगी-अधनंगी
चिथड़ी-उटंगी
धोती लपेटे,
रूखे बाल
रस्सियों सी उमेठे,
गन्हाते गोबर-सी
पसीनियाए काजल-सी
मैल उबेटे,
आँखों और कानों में
कीचड़-खूंट समेटे,
कोल-भीलों संग
भंगी-कबीलों संग
वाहियात बन गयी हो

नाबदानों में डोलती हो
झुग्गियों में लिसढ़ती हो
चमरौटियों में भी
मटक-मटक चलती हो,
बिहारी मजूरों की
खैनी मसलती हो,
देर-सबेर
अंधेर-उजेर
मेहतर के हाथों
साग-भात निगलती हो

कहां गए--वो तेरे
नखरे और नख-शिख
भाल-गाल, उर, कटि
पूरी की पूरी कबाड़ बन गई हो?

कविता! तुम आवारा हो गई हो
राजमहलों से ठिठककर
रनिवासों से भटककर
राजकुंवरों से चिटककर
तुम बंजारन बन गई हो.