भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
थारेषणा की ओर से/ हरीश भादानी
Kavita Kosh से
Neeraj Daiya (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 21:07, 6 अगस्त 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: <poem>....सुन ! मेरे ही अंशी सुन वह जो धारे है कब किससे बोले है जो बोले भी …)
....सुन ! मेरे ही अंशी सुन
वह जो धारे है
कब किससे बोले है
जो बोले भी है कभी
सुने है कौन
उसको कौन समझे है
सुलाने को तुझे
सुनाई ही नहीं कभी लोरी
जागता रह कर सुने तो सुन.....