भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
कामनाओं की तलवार से / जहीर कुरैशी
Kavita Kosh से
द्विजेन्द्र द्विज (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:24, 11 अगस्त 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=जहीर कुरैशी |संग्रह=पेड़ तन कर भी नहीं टूटा / जही…)
कामनाओं की तलवार से
युद्ध करना है संसार से
कम ही खुद्दार होते हैं जो
वो जो दिखते हैं खुद्दार-से
देह भी तंग आने लगी
रोज़ के देह व्यापार से
मान का पान ही है बहुत
जिसको लाया है वो प्यार से
संत भी मुक्त लगते नहीं
आजकल मुक्त बाज़ार से
रोज़ ही दोस्तों की तरह
हम भी मिलते हैं अखबार से
लोग, साकार के बाद ही
मिल सके हैं निराकार से