भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

राजा और बाजा-दो / मुकेश मानस

Kavita Kosh से
Mukeshmanas (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 19:39, 22 अगस्त 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=मुकेश मानस |संग्रह=काग़ज़ एक पेड़ है / मुकेश मान…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज


राजा जनता सोती है
सोती है तो और सुलाओ

राजा जनता रोती है
रोती है तो और रुलाओ

राजा जनता गाती है
गाती है तो क्यों गाती है

जाओ जाकर पता लगाओ
पता लगाओ और भरमाओ

राजा जनता आती है
कोई गाना गाती है

आती है तो सावधान तुम हो जाओ
जिस कुर्सी पर हम बैठे हैं
उसे छिपाओ

जनता को जाकर टरकाओ
ना टरके तो पुलिस बुलाओ
मार मूरकर उसे भगाओ
ना भागे तो गोली दागो

ठहरो ठहरो
गोली से तो अच्छा प्यारे
इस जनता को धर्म दिखाओ
धर्म नाम पर
लड़ लड़कर मर जायेगी
नाम धर्म का होगा प्यारे
अपनी कुर्सी भी बच जायेगी
                   
1992, पुरानी नोटबुक से