भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
कुसूर / मुकेश मानस
Kavita Kosh से
Mukeshmanas (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 19:51, 22 अगस्त 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: {KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=मुकेश मानस |संग्रह=काग़ज़ एक पेड़ है / मुकेश मानस…)
{KKGlobal}}
इसमें उन लोगों का क्या कुसूर
जिन्हें मैं बहुत चाहता हूँ
और वो मेरी तरफ देखते भी नहीं
शायद जानते ही नहीं मुझे
और इसमें मेरा भी क्या कुसूर
कि जो बहुत चाहते हैं मुझे
मैं उनका नाम तक नहीं जानता
उनकी शक्लो-सूरत भी नहीं पहचानता
इतने बड़े शहर में
अब किस-किस को पहचानें
और किस-किस को प्यार करें।
2006