भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

हिन्दी में कम्प्यूटर पर कैसे लिखें

Kavita Kosh से
Firstbot (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 16:43, 23 अगस्त 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: <br><br><br>हिन्दी यूनिकोड (व अन्य कई भारतीय भाषाओं) में लिखने के लिए बहु…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज




हिन्दी यूनिकोड (व अन्य कई भारतीय भाषाओं) में लिखने के लिए बहुत से औज़ार इस समय मौजूद हैं। यहाँ आपके लिए इन्हीं में से एक तरीके "बरह" के बारे में लिख रहा हूँ।

बरह इन्स्टाल कैसे करें

  1. बरह को इन्स्टाल करने के लिए आपके पास Windows 95/98, Windows 2000, Windows XP, Windows Vista, या Windows 7 का होना ज़रूरी है
  2. बरह के नवीनतम संस्करण को <ext>http://www.baraha.com/download.htm</ext> से डाउनलोड करें
  3. अब इसे इन्स्टाल करें। इन्स्टाल करने की प्रक्रिया बड़ी सीधी है। आप "Next" बटन पर क्लिक करते चले जाएँ और बरह इन्स्टाल हो जाएगा

बरह डायरेक्ट का प्रयोग

बरह डायरेक्ट की मदद से आपक कम्प्यूटर में कहीं भी सीधे हिन्दी में टाइप कर सकते हैं -जैसे कि ईमेल में, इंटरनेट पर हर उस जगह जहाँ टाइप करना संभव हो, नोटपैड में, एम.एस. वर्ड में, वर्डपैड में इत्यादि

बरह डायरेक्ट को चलाने के लिये नीचे दिए गए चित्र का अनुसरण करें:


Barahastartmenu.jpg


जब बरह डायरेक्ट पर क्लिक कर देंगे तो जहाँ आपको अपनी स्क्रीन पर समय दिखता है वहीं पर एक हरे रंग आइकन दिखने लगेगा।


Barahasystray.jpg


इस आइकन के आने के बाद आप कहीं भी टाइप करेंगे तो टाइपिंग की भाषा इस आइकन में दिखने वाली भाषा पर निर्भर करेगी। ऊपर दिए गए चित्र में भाषा "EN" आ रही है। इसका अर्थ है कि टाइपिंग अंग्रेज़ी में होगी।

चूंकि आप हिन्दी में टाइप करना चाहते हैं तो आप इस हरे रंग के आइकन पर राइट क्लिक करें और नीचे दिए गए चित्र के अनुसार हिन्दी भाषा चुन लें


Barahalangselect.jpg


हिन्दी भाषा चुनते ही हरे रंग का आइकन "HI" दिखाने लगेगा। इसका अर्थ है कि अब आप जहाँ भी टाइप करेंगे तो टाइपिंग हिन्दी में होगी।