भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
दिन सहज ढले / त्रिलोचन
Kavita Kosh से
Pratishtha (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 03:04, 12 दिसम्बर 2007 का अवतरण
आओ इस आम के तले
इस घास पर बैठें हम
जी चाही बात कुछ चले
कोई भी और कहीं से
बातों के टुकड़े जोड़ें
संझा की बेला है यह
चुन-चुनकर तिनकें तोड़ें
चिन्ताओं के । समय फले ।
आधा आकाश सामने
क्षितिज से यहां तक आभा
नारंगी की । सभी बने ।
ऐसे ही दिन सहज ढले