Last modified on 12 दिसम्बर 2007, at 03:04

एक लहर फैली अनन्त की / त्रिलोचन

Pratishtha (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 03:04, 12 दिसम्बर 2007 का अवतरण

सीधी है भाषा बसन्त की


कभी आंख ने समझी

कभी कान ने पायी

कभी रोम-रोम से

प्राणों में भर आयी

और है कहानी दिगन्त की


नीले आकाश में

नयी ज्योति छा गयी

कब से प्रतीक्षा थी

वही बात आ गयी

एक लहर फैली अनन्त की ।