भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
ख़्वाब आँखों में पालते रहना / आदिल रशीद
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 11:32, 27 अगस्त 2010 का अवतरण
ख़्वाब आँखों में पालते रहना
जाल दरिया में डालते रहना
ज़िंदगी पर क़िताब लिखनी है
मुझको हैरत में डालते रहना
और कई इन्किशाफ़<ref>खुलासा</ref> होने हैं
तुम समंदर खंगालते रहना
ख़्वाब रख देगा तेरी आँखों में
ज़िन्दगी भर संभालते रहना
तेरा दीदार<ref>तेरे दर्शन करना</ref> मेरी मंशा<ref>इच्छा, मर्ज़ी</ref> है
उम्र भर मुझको टालते रहना
ज़िंदगी आँख फेर सकती है
आँख में आँख डालते रहना
तेरे एहसान भूल सकता हूँ
आग में तेल डालते रहना
मैं भी तुम पर यकीन कर लूँगा
तुम भी पानी उबालते रहना
इक तरीक़ा है कामयाबी का
ख़ुद में कमियाँ निकालते रहना
शब्दार्थ
<references/>