Last modified on 27 अगस्त 2010, at 23:21

ट्रांसफरी मौसम / शास्त्री नित्यगोपाल कटारे

Shubham katare (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:21, 27 अगस्त 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: आया विकट ट्रांसफरी मौसम और शुरू छलछन्द हो गया काम काज सब बन्द हो …)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
आया विकट ट्रांसफरी मौसम
और शुरू छलछन्द हो गया
काम काज सब बन्द हो गया।।
आफिस के अन्दर ही अन्दर
उठे रोज कागजी बबण्डर
कोई आ गया घर के अन्दर
चला दूर कोई सात समुन्दर
हंस हुए सर से निष्काषित
बगुलों का आनन्द हो गया।।
आशंका की छाई बदलियां
बिन गरजे ही गिरें बिजलियां
बिना सोर्स अधिकारी तड़पें
जैसे पानी बिना मछलियां
दुबला हुआ सूखकर धरमू
लालू सेहतमन्द हो गया।।
छुटभैये मेंठक टर्राते
डबरे देख देख गर्राते
बड़े सांप भी उनके आगे
शीश झुका थर थर थर्राते
हुई असह्य उष्ण जलवायु
मौसम देहशतमन्द हो गया।।
बड़ी दूर से मुख्यालय पर
आया भैयाजी का चमचा
 मास्साब को रोब दिखाता 
उनके चमचे का भी चमचा
शिष्टाचार हुआ प्रतिबन्धित
अनाचार स्वच्छन्द हो गया।।