भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
ये रात ये तन्हाई / मीना कुमारी
Kavita Kosh से
Ela Johri (चर्चा) द्वारा परिवर्तित 18:35, 21 मई 2007 का अवतरण (New page: रचनाकार:मीना कुमारी Category:कविताएँ Category:मीना कुमारी ~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~* ये रात ...)
रचनाकार:मीना कुमारी
~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*
ये रात ये तन्हाई
ये दिल के धड़कने की आवाज़
ये सन्नाटा
ये डूबते तारॊं की
खा़मॊश गज़ल खवानी
ये वक्त की पलकॊं पर
सॊती हुई वीरानी
जज्बा़त ऎ मुहब्बत की
ये आखिरी अंगड़ाई
बजाती हुई हर जानिब
ये मॊत की शहनाई
सब तुम कॊ बुलाते हें
पल भर को तुम आ जाओ
बंद होती मेरी आँखों में
मुहब्बत का
एक ख्वाब़ सजा जाओ