भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

अब भी वही / रमेश कौशिक

Kavita Kosh से
Kaushik mukesh (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 20:07, 1 सितम्बर 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रमेश कौशिक |संग्रह=चाहते तो... / रमेश कौशिक }} <poem> पह…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

पहले
झरे पत्ते
फिर गिरी टहनियाँ और शाखें
अंत में
तना भी टूट गया
ठूँठ मात्र रह गया


न गौरैया
न गिलहरी न कपोत
न तोता, न मैना
अब
सिर पर सवार है
एक कठफोडवा

बदन पर लग चुकी है
दीमक फफूंद और
काई
किन्तु इसका नाम इतिहास में
अब भी सदाबहार है
मेरे भाई