भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

राजर्षि अरुण / परिचय

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:03, 3 सितम्बर 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: <poem> '''राजर्षि अरुण''' मूल नाम : अरुण कुमार सिंह । जन्म : 02 दिसंबर 1969, शाह…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

राजर्षि अरुण

मूल नाम : अरुण कुमार सिंह ।

जन्म : 02 दिसंबर 1969, शाहपुर, मधोपुरा ।

शिक्षा : स्नातकोत्तर (हिन्दी एवं अंग्रेज़ी), शिक्षा स्नातक, मनोवैज्ञानिक परामर्शन में स्नातकोत्तर डिप्लोमा ।

साहित्यिक-सक्रियता : युद्धरत आम आदमी सहित अनेक पत्र-पत्रिकाओं में कविता, व्यंग्य, आलेख आदि विधाओं में रचनाओं का निरंतर प्रकाशन ।

शिक्षण के क्षेत्र में अभिनव प्रयोगों के साथ 13 साल तक सक्रिय रहे।

प्रकाशित कृति : क्योंकि उसे भी अर्थ चाहिए (कविता-संग्रह, 2008)।

स्थायी पता : द्वारा श्री कृत्यानंद सिंह, शाहपुर, वाया-ग्वालपाड़ा बाजार, मधेपुरा (बिहार) ।

संप्रति : श्री महेश्वर हाइडेल पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड में प्रबंधक (मानव संसाधन एवं प्रशासन) के पद पर कार्यरत।

संपर्क : श्री एम.एच.पी.सी. लिमिटेड, अभयांचल परिसर, मंडलेश्वर, जिला-खरगोन 451221 (म.प्र.)

मोबाइल : (0) 9754655022