भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
रोटी के लिए / ओम पुरोहित ‘कागद’
Kavita Kosh से
Ankita (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 17:27, 4 सितम्बर 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=ओम पुरोहित ‘कागद’ |संग्रह=आदमी नहीं है / ओम पुरो…)
लोगों ने
हाथ फैलाए
रोटी के लिए
यह आश्वासन देता रहा
सेंकता रहा
अपनी जुबान पर
अथाह रोटियां
मगर
परोसे के वक्त
खाली पड़ी
थाली के पेट आया
वही ठनठन गोपाल।
लोगों ने कहा
रोटियां सेंकने के लिए
आग की जरूरत होता है
और
आग वे ही पैदा करते हैं
जो
आग में जलना जानते हैं
इसलिए
पहले जलना सीखो
और जानो
कि रोटी जुबान की नही।