भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

इधर हंसों के जोड़े पालता है / सर्वत एम जमाल

Kavita Kosh से
Alka sarwat mishra (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 15:34, 5 सितम्बर 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna}} रचनाकार=सर्वत एम जमाल संग्रह= …)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

                  रचनाकार=सर्वत एम जमाल  
                  संग्रह=
                  }}
                  साँचा:KKCatGazal

इधर हंसों के जोड़े पालता है

उधर कीड़े मकोड़े पालता है


बुराई भी सभी करते हैं उसकी

पर उसको कौन छोड़े, पालता है


यकीनन है कोई खुफिया इरादा

कोई ऐसे ही थोड़े पालता है


बचा है कोई भी, जो आज ख़ुद को,

बिना तोड़े मरोड़े पालता है ?



जो दिखलाई नहीं पड़ते किसी को

बदन ऐसे भी फोड़े पालता है


वहीं कानून की होती है इज्जत

जहाँ इंसाफ कोड़े पालता है


भला जीतेगा कैसे जंग में वह

मेरा दुश्मन भगोड़े पालता है