भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

भीतर और भीतर / गोबिन्द प्रसाद

Kavita Kosh से
Mukeshmanas (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 16:36, 8 सितम्बर 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=गोबिन्द प्रसाद |संग्रह=कोई ऐसा शब्द दो / गोबिन्द…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज


मुझे जब कोई
नहीं देख रहा होता है
यहाँ तक कि आईना भी

तब रेंगता हुआ
कोए मेरी रगों में दौड़ने लगता है
और विचार-मणियाँ दहकती हैं
अंगार-सी
लेकिन ठीक ऐसे में
एक सर्प कुण्डली मार कर
बैठ जाता है मेरे शब्दों पर

जाने क्यों लगता है
कि मुझ में कोई वह
कविता होने से रोक रहा है बराबर
जब जब मैं
कविता होना चाहता हूँ
मेरी आँख सर्प की कुण्डली तक ही जाती है
और लौट लौट आती है

अभी तो वह कुण्डली ही
कविता है मेरे लिए!