भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
अलग / गोबिन्द प्रसाद
Kavita Kosh से
Mukeshmanas (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 17:03, 8 सितम्बर 2010 का अवतरण
वहाँ दूर :
आसमान को छूते हुए
पेड़ जहाँ मिलते हैं
सड़क जो दिखाई दे रही
बहती हुई नदी
की
पतली धार-सी
और यहाँ :
क़रीब हम खड़े हैं
नि:शब्दम्
शब्दों के परस से
स्मृति की ओट में
………अलक्षित