Last modified on 18 सितम्बर 2010, at 20:42

जहां सांस लेना मुहाल है/ सर्वत एम जमाल

Alka sarwat mishra (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 20:42, 18 सितम्बर 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna}} रचनाकार=सर्वत एम जमाल संग्रह= …)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

                  रचनाकार=सर्वत एम जमाल  
                  संग्रह=
                  }}
                  साँचा:KKCatGazal



जहां सांस लेना मुहाल है
वहाँ लोग खुश हैं, कमाल है

यहीं चाँद रात का हुस्न था
जो सहर हुई तो निढाल है

कोई भेड़ है कोई भेड़िया
कहीं आदमी की मिसाल है

 गए वक्त कितना बुलंद था
मगर आज सच पे जवाल है

ये उजाले अब भी हैं शहर में
यही तीरगी को मलाल है

तुझे बाँट डालेगा देखना
तेरे आइने में जो बाल हैझूकी मूल