भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

हमेशा आदमी की ज़ात काटे/ सर्वत एम जमाल

Kavita Kosh से
द्विजेन्द्र द्विज (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 21:30, 18 सितम्बर 2010 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

हमेशा आदमी की जात काटे
ये चादर पाँव काटे, हाथ काटे

नई तहज़ीब जंगल शहर दरिया
मगर हमने सभी ख़तरात काटे

गुलामी, फाकामस्ती, तंगदस्ती
किसी ने कब ये एहसासात काटे

कहाँ सूरज का रोना रो रहे हो
यहाँ तो चाँद भी बस रात काटे

कोई पेड़ों को पल-पल सींचता है
कोई उट्ठे तो एक-एक पात काटे

इसी को जिन्दगी कहते हो सर्वत
कभी खुद को कभी जज़्बात काटे

____________________________