Last modified on 18 सितम्बर 2010, at 21:36

आप क्या रोशनी बो रहे थे/ सर्वत एम जमाल

द्विजेन्द्र द्विज (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 21:36, 18 सितम्बर 2010 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)


आप क्या रोशनी बो रहे थे
लोग बीनाइयां खो रहे थे

अब घुटन से परेशान क्यों हो
आज तक तो यही ढो रहे थे
 
आदमी भेड़िया तब हुआ जब
भेड़िये आदमी हो रहे थे

लोग शर्मिन्दा थे पिछली रुत पर
आप क्या सोच कर रो रहे थे

कौन तोड़े गुलामी की बेडी
सब के सब चैन से सो रहे थे

बहती गंगा पे ग़मगीन क्यों हैं
हाथ तो आप भी धो रहे थे

आदमी किस तरह हो सकेंगे
जानवर भी हमीं तो रहे थे